ऑस्ट्रेलिया में मिले अद्भुत छिपकली और मेढक

 ऑस्ट्रेलिया के केपयार्क प्रायद्वीप में मिले अद्भुत छिपकली-मेढक

उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के केपयार्क प्रायद्वीप में वैज्ञानिकों ने जीवों का खोया संसार ढूंढ निकाला है. यहां वैज्ञानिकों को रीढ़धारी जीवों की तीन नई प्रजातियां मिली हैं. इस साल की शुरुआत में जेम्स कुक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और टेलीविजन चैनल 'नेशनल ज्योग्राफिक' के फिल्मांकन टीम के सदस्यों को 'केपयार्क' प्रायद्वीप में स्थित पर्वतश्रृंखला 'केप मेलविले' पर भेजा गया था. वैज्ञानिक को इस इलाके में पत्ती जैसी पूंछ वाली छिपकली 'गैको', सुनहरे रंग की शल्कों से भरी त्वचा वाली छिपकली और पत्थरों में रहने वाले मेढक मिले हैं. जीवों की इन प्रजातियों को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था. ये सभी बहुत अद्भुत है.

 
 
Don't Miss