PICS: कैसे बनें कॉरपोरेट लीडर

PICS: जानिए पांच QUALITIES, जिससे बन सकते हैं बेहतर कॉरपोरेट लीडर

नई टेक्नोलॉजी का हो ज्ञान- आज टेक्नोलॉजी का समय है. इसलिए एक कॉरपोरेट लीडर को आज की नई टेक्नोलॉजी से पूरी तरह वाकिफ होना बेहद जरूरी है क्योंकि आज हर चीज टेक्नोलॉजी बेस्ड होती जा रही है. सिर्फ प्राइवेट सेक्टर ही नहीं, गवर्नमेंट सेक्टर्स में भी टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल हो रहा है. संस्थान को शिखर पर पहुंचाने और जल्दी-जल्दी काम करने तथा अपडेट रहने में टेक्नोलॉजी आज अहम रोल अदा कर रही है. करीने, सलीके और परफेक्शन के साथ काम हो, इसके लिए छोटे-छोटे कामों में एप्लीकेशंस खासे मददगार साबित हो रहे हैं.

 
 
Don't Miss