- पहला पन्ना
- अन्य
- PICS: कैसे बनें कॉरपोरेट लीडर

कंपिटीशन है जरूरी- आप किसी एक काम पर फोकस्ड न रहें. पूरे ऑफिस का कार्यभार आपके जिम्मे है, इसलिए किसी एक काम को तरजीह देने की बजाय सभी कायरें को बराबर और समय पर निपटाने की कोशिश करें. इसके लिए ऑफिस के सभी इम्प्लाई को समय-समय पर आगाह करते रहें. खुद के साथ-साथ इम्प्लाइज में मल्टीटास्किंग के गुण डेवलप करें. अगर ऐसा करेंगे तो ऑफिस में हेल्दी कंपिटीशन बढ़ेगा और इससे कंपनी को फायदा होगा. सभी एम्प्लाई को एक समान तरजीह दें. अगर हर इम्प्लाई में मल्टीटास्किंग के स्किल हैं तो कंपनी का वर्क फोर्स बिल्कुल कम हो जाएगा, साथ ही कंपनी पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा.
Don't Miss