रोजगार की चाबी बन रहीं सोशल साइट्स

 रोजगार की चाबी बन रहीं सोशल साइट्स

सोशल नेटवर्किंग साइट्स का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अब यह केवल मनोरंजन और फ्रेंड्स से चैट करने का ही जरिया नहीं रह गया है, बल्कि इस माध्यम का उपयोग इन दिनों जॉब की तलाश करने के लिए भी खूब किया जाने लगा है. खासकर उन लोगों के लिए, जो तकनीकी रूप से मजबूत हैं, उनके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स जॉब सर्च का बेहतरीन माध्यम बन गया है. जॉब तलाशने का ट्रेंड सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए जॉब सर्च का चलन हमारे यहां धीरे-धीरे बढ़ रहा है. आगे की तस्वीरों में जानिए की भारत में सोशल नेटवर्किंग का क्या ट्रेंड है? कैसे इस माध्यम से जॉब की तलाश की जा सकती है?

 
 
Don't Miss