गंभीरता से करें सिविल सर्विस की तैयारी

गंभीरता से करें सिविल सर्विस की तैयारी, जानिए कुछ TIPS

परीक्षा का सफर- मुख्य परीक्षा परिमाणात्मक एवं गुणात्मक रूप से प्रारंभिक परीक्षा से भिन्न होती है. मुख्य परीक्षा के लिए चयनात्मक, गहन एवं विश्लेषणात्मक अध्ययन की जरूरत होती है. संघ लोक सेवा आयोग आप से यह अपेक्षा नहीं करता कि आपका ज्ञान सही या किताबी हो, इसके बजाए वह आशा करता है कि आपने विषय का गहन विश्लेषण किया होगा और उसके बारे में अपने विचार विकसित किए होंगे. जहां प्रारंभिक परीक्षा बहुत सारे तथ्यों, चित्रों और सूचनाओं को स्मरण रखने की अपेक्षा करती है, वहीं मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी से पढ़ी गई सामग्री को सुव्यवस्थित करने, उसका विश्लेषण करने और अभ्यर्थी को अपनी विचारधारा को विकसित करने की अपेक्षा भी रखती है. इससे तैयारी में एक गुणात्मक अंतर पैदा हो जाता है.

 
 
Don't Miss