चूहों की रगों में कृत्रिम खून

 चूहों की रगों में असली की जगह दौड़ा कृत्रिम खून

वैज्ञानिकों ने चूहों पर कृत्रिम खून का सफल प्रयोग किया है. यह कृत्रिम खून पानी, नमक और समुद्री कृमि में पाए जाने वाले प्रोटीन हेमीरीथ्रीन से बनाया गया है. इतना ही नहीं शोधकर्ताओं को ये भी उम्मीद है कि मानव पर एक दो साल में कृत्रिम खून का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो जाएगा. यदि मानव पर कृत्रिम खून का सफल प्रयोग हो जाएगा तो रक्त संक्रमण की आशंका कम हो जाएगी. रोमानिया की बेब्स बोलयाई यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चूहों पर कृत्रिम खून का सफल प्रयोग किया है. चूहों पर कृत्रिम खून के नकारात्मक असर नहीं दिखाई दिए हैं.

 
 
Don't Miss