गधों को भी होती है शादी...

 गधों की भी होती है शादी...

मानसून में असाधारण विलंब से परेशान शिमोगा जिले के किसानों और ग्रामीणों ने वर्षा के देवता इंद्र की स्तुति की और गधों और मेढकों का विवाह रचाया. भद्रवती तालुक के देवरा नरसीपुरा के ग्रामीण गधों की शादी कराने गांव के मंदिर में एकत्रित हुए. पहले उन्हें नहलाया गया और फिर नये कपड़ों और पुष्प से उन्हें सजाया गया. समारोह से पहले उन्होंने गांव में जुलूस निकाला. स्थानीय पुजारी ने शादी करायी. सोराब के पास बोम्मनहल्ली में लोगों ने पास के एक तालब से एक जोड़ा मेंढक लाकर उनकी शादी करायी.

 
 
Don't Miss