डीएनए से थ्रीडी इमेज

 डीएनए से बनाई जा सकेगी चेहरे की थ्रीडी इमेज

अब तक पुलिस किसी वारदात के होने परचश्मदीद गवाहों से आरोपियों का स्केच बनाने की गुजारिश करती रहती है लेकिन जल्द ही उन्हें इससे छुटकारा मिल जायेगा और वे घटनास्थल पर मिले डीएनए के नमूने से अपराधी का चेहरा बना पायेंगे. विज्ञान की शोध पत्रिका 'पीएलओएस बायोलोजी' में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के मुताबिक डीएनए से अब चेहरे की थ्रीडी इमेज बनायी जा सकती है और उसके आधार पर व्यक्ति की पहचान की जा सकती है.

 
 
Don't Miss