PICS: वाह, अब घर बैठिए ले CA कोचिंग क्लास

PICS: वाह, अब घर बैठे प्राप्त करें CA कोचिंग क्लास की सुविधा

आरष नेटवर्क के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष अग्रवाल ने कहा, ‘‘अब छोटे शहरों के सीए छात्रों को पढ़ाई के लिये महानगरों में आने की जरूरत नहीं होगी. वे घर बैठे उस क्लास में भाग ले सकते हैं जो दिल्ली या मुंबई के चर्चित प्रोफेसर लेते हैं. साथ ही उनके लिये अध्ययन सामग्री भी भौतिक रूप से सुलभ होगी’’. लागत के बारे में पूछे जाने पर आईआईटी कानपुर में पढ़े पीयूष अग्रवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में रहने, खाने-पीने समेत अन्य खर्चों के अलावा सीए छात्रों को सभी आठ विषयों की कोचिंग पर साल में 40,000 से 50,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऑनलाइन माध्यम से उनका खर्चा 20 से 25 हजार रुपये पड़ेगा’’.

 
 
Don't Miss