दुनिया का सबसे महंगा पिल्ला

 दुनिया का सबसे महंगा पिल्ला

चीन में आयोजित महंगे जानवरों की एक प्रदर्शनी में एक तिब्बती मास्टिफ पिल्ला 20 लाख डॉलर में बिका है. यह खबर स्थानीय मीडिया में छपी है. एक साल के इस पिल्ले को कंगिदाओ नगर के एक अमीर व्यापारी ने खरीदा है. यह 56-वर्षीय व्यवसायी तिब्बती मास्टिफ कुत्तों की नस्ल बढ़ाकर पैसा कमाना चाहता है. लाल रंग का एक अन्य तिब्बती मास्टिफ पिल्ला 10 लाख डॉलर में बेचा गया. चीन में इस नस्ल के कुत्तों को अमीर लोगों की प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ऐसे कुत्ते बहुत ही महंगे बिकते हैं.

 
 
Don't Miss