PICS: करियर में रोड़ा बनी इंगलिश, तो ऐसे सीखिए

PICS: करियर में रोड़ा बनी इंगलिश, तो ऐसे सीखिए

आप हिंदी या अपनी मातृ भाषा तो फटा-फट बोल लेते होंगे लेकिन अगर इंगलिश बोलने या समझने में आपको दिक्कत आती है तो ऐसी स्थिति में आप कम्प्लैक्स का शिकार हो जाते हैं. इसके लिए क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान देने की कोशिश की है कि कोई भी भाषा सीखने में जहां आपको दूसरे के द्वारा बोला या लिखा हुआ ठीक-ठीक समझ आना चाहिए, वहीं इंटरप्रिटेशन भी ठीक से आनी चाहिए अर्थात उस भाषा की पूरी समझ एवं अभिव्यक्ति दोनों ही जरूरी होते हैं. यदि हम अपनी मातृ भाषा की सीख पर ध्यान दें, तो पता चलेगा कि हमने उसे अपनी फैमिली और आस-पास के लोगों से दिन-रात सुनते और निरंतर बोलते हुए सीखा है. इस भाषा के लिए पेरैंट्स न कोई क्लास लगवाते हैं और न ही कोई टीचर रखते हैं, इसी तरह इंगलिश भी सीखी जा सकती है.

 
 
Don't Miss