PICS: फैशन कोरियोग्राफी भी है ऑप्शन

PICS: क्रिएटिव हैं तो फैशन कोरियोग्राफी भी है ऑप्शन

फैशन कोरियोग्राफर को कपड़ों के ज्ञान के साथ-साथ कपड़ों की बुनावट, रंगों, डिजाइनों और सामग्री की पूरी जानकारी होती है. वह हर सीजन में अपने खास डिजाइनों और मार्केट का ख्याल रखता है. यही नहीं, नए-नए विचारों और नए प्रचलनों को भी ध्यान में रखता है, तभी फैशन कोरियोग्राफी का बड़ा कैनवास तैयार कर पाता है. फैशन कोरियोग्राफर में संगीत के चयन की समझ, कलेक्शन की समझ और शो के लिए एक लुक तैयार करने की समझ होनी चाहिए. एक आम दिन में कोरियोग्राफर बहुत-सी चीजें करता है, जैसे मॉडल और डिजाइनर से कपड़े की फिटिंग चेक करना, म्यूजिक सेलेक्शन, शो को डायरेक्ट करना, रिहर्सल करना, शो के वक्त डीजे म्यूजिक और लाइट इंजीनियर के साथ को-ऑर्डिनेट करना वगैरह. फैशन कोरियोग्राफी चुनौती, रचनात्मकता और उत्सुकता से भरा क्षेत्र है. उनमें किताबी कीड़ा बनने की बजाय प्रैक्टिकल होना महत्वपूर्ण है.

 
 
Don't Miss