योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग

योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग

ब्रह्म प्राप्ति का मार्ग बताने वाला योग अब बाजार के लिए ब्रांड बन गया है. योग को चित्त की समाधि कहा जाता है. इस समाधि को प्राप्त करने के लिए साधना की जरूरत पड़ती है. साधना की तरह-तरह की विधियों को जानने वाले शख्स को योग इंस्ट्रक्टर, योग प्रशिक्षक या योग शिक्षक के नाम से जाना जाता है. वह अब पहले के गुरुओं की तरह ईश्वरत्व की प्राप्ति नहीं कराता, बल्कि योग और उससे जुड़ी विभिन्न क्रिया विधि और आसन का भी अभ्यास कराता है. किसी संस्थान या क्लास रूम में इसकी सही-सही ट्रेनिंग देता है. बाजारीकरण और उदारीकरण के दौर में पिछले बीस सालों में भारत में करियर के क्षेत्र में योग इंस्ट्रक्टर की मांग खूब बढ़ी है. निजी स्कूल हों या कॉलेज, सरकारी हो या निजी दफ्तर, हॉलीवुड हो या बॉलीवुड-योग इंस्ट्रक्टर इनमें अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करने लगे हैं. इनकी मांग काफी बढ़ गई है. यही कारण है कि योग से जुड़े कई तरह के कोर्स देश भर में विभिन्न संस्थानों संचालित किए जा रहे हैं. कहीं सर्टिफिकेट और डिप्लोमा का कोर्स है तो कहीं डिग्री का. कुल मिलाकर, योग में कोर्स कर ट्रेनिंग लेने के बाद असीम संभावनाएं हैं. इससे संबंधित डिग्री पाकर आप पैसे और शोहरत, दोनों पा सकते हैं.

 
 
Don't Miss