योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग

योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग

योग की इन क्रियाओं को और साधना को जानने के लिए आज देश भर में जगह-जगह संस्थानों में कई कोर्स चलाए जा रहे हैं. कहीं सर्टिफिकेट व डिप्लोमा का कोर्स है तो कहीं डिग्री का. कई विश्वविद्यालय योग में रिसर्च यानी पीएचडी भी करा रहे हैं. एक कुशल और प्रोफेशनल योग शिक्षक बनने के लिए यह कोर्स जरूरी है. पहले यह साधना से ही सीखी जाती थी लेकिन बदलते जमाने में इसे पाठ्यक्रम में ढाल दिया गया है, जहां अभ्यास और उससे जुड़ी थ्योरी की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग को करने के बाद ही योग शिक्षक व इंस्ट्रक्टर के रूप में छात्र बाजार में करियर बनाते हैं.

 
 
Don't Miss