PICS: शेयर बाजार में मौकों की बहार

PICS: शेयर बाजार में तीव्र विकास, रोजगार के कई मौके

शेयर बाजार किसी भी देश के आर्थिक मामलों की धुरी माना जाता है. इसके तीव्र विकास ने रोजगार के भी कई दरवाजे खोल दिये हैं. शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज में मुख्यत: दो प्रकार के कार्य संपन्न किये जाते हैं- पहला निवेशकों को उनके शेयरों व प्रतिभूतियों के निरंतर क्रय-विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराना और दूसरा प्रतिभूतियों का मूल्य निर्धारित करना. शेयर बाजारों की संख्या, आधारकों और निवेशकों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का दूसरा स्थान है. हमारे देश में तीन प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज हैं- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और ओवर दिकाउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज हमारे देश का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, जिसकी स्थापना 1887 में की गई. मुंबई के दलाल स्ट्रीट में स्थित इस एक्सचेंज को एशिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज होने का गौरव प्राप्त है. यहां कुल शेयर पूंजी का लगभग 19 प्रतिशत हिस्सा लगा हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना नवंबर 1994 में बीएसई के अव्यवस्थित कामकाज को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से की गई. यहां कुल शेयर पूंजी का लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा लगा हुआ है.

 
 
Don't Miss