क्रिमिनल जस्टिस दिखाए भविष्य की राह

करियर: क्रिमिनल जस्टिस दिखाए भविष्य की राह

पिछले कई दशकों से पूरी दुनिया में आपराधिक मामलों में इतना इजाफा हुआ है कि बेकसूर लोग भी कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने के लिए मजबूर होने लगे हैं. ऐसे में उन्हें इंसाफ दिलाने के अलावा अपराध और इसकी प्रवृति को लेकर जो अध्ययन किया जाता है वह क्रिमिनल जस्टिस के दार्यों में आता है. इनसे जुड़े लोगों की मांग इन दिनों काफी बढ़ी है. अभी तक यह विषय क्रिमिनोलॉजी के तहत आता था लेकिन अब अधिकतर संस्थानों और विश्वविद्यालयों में इसकी अलग से पढ़ाई होने लगी है. ऐसे में, क्रिमिनल जस्टिस एक सिस्टम है जो सामाजिक व्यवस्था बनाने, अपराध निर्धारित करने और कानून का उल्लंघन करने वालों की सजा निर्धारित करने का कार्य करता है. यह उन लोगों को सहायता भी प्रदान करता है जिन्हें किसी आपराधिक मामले में बेवजह फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का कार्य किया जाता है. यदि आप क्रिमिनल जस्टिस में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो इससे संबंधित डिग्री लेने के बाद आपके पास कई विकल्प हैं और प्रत्येक विकल्प में न सिर्फ कई तरह की नौकरियां हैं बल्कि कई नौकरियां का रास्ता विभिन्न क्षेत्रों के जरिए आगे बढ़ता है. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में इंट्री ऑनलाइन क्रिमिनल जस्टिस कोर्स के जरिए भी होती है. क्रिमिनल जस्टिस से जुड़े लोगों का वेतन उनकी नौकरी, शिक्षा और अनुभव के आधार पर तय होता है. हालांकि जब भी क्रिमिनल जस्टिस की बात होती है तो एकेडमिक्स और रिसर्च की बात नहीं होती है बल्कि यह उन लोगों के लिए है जो एडवांस डिग्री हासिल करना चाहते हैं. साइकोलॉजी और फॉरेसिंक साइंस से जुड़े लोग भी इस फील्ड से जुड़ते हैं और अपने भविष्य को नई दिशा देते हैं.

 
 
Don't Miss