चेहरों में अंतर का खुलेगा राज!

 चेहरों में अंतर का खुलेगा राज!

इंसान..हर ओर इंसान..लेकिन हर इंसानी चेहरा दूसरे से एकदम अलग... यह वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी अबूझ पहेली रही है. लेकिन पीढ़ी दर पीढ़ी वंशानुगत लक्षणों के हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार डीएनए का पता लगने से अब यह राज कुछ-कुछ साफ होने लगा है. इस संबंध में कैलिफोर्निया के लारेंस बर्कले नेशनल लेबोरेट्री में संयुक्त जीनाम संस्थान में चूहों पर शोधकर्ताओं ने डीएनए में ऐसे छोटे-छोटे करोड़ों स्थानों की पहचान की है जो चेहरों के विकास को प्रभावित करते है. शोधकर्ता दल के प्रोफेसर एक्सेल विसेल ने कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि डीएनए में इंसानी चेहरों को बनाने वाले निर्देश कैसे पिरोए होते हैं. इस अध्ययन से यह भी पता चलेगा कि डीएनए की घुमावदार संरचना भी सूक्ष्म रूप से इंसानों के चेहरे की बनावट में होने वाले अंतर को प्रभावित कर सकती है. वैज्ञानिक पत्रिका साइंस में इस संबंध में प्रकाशित सूचनाओं से वैज्ञानिकों को यह समझने में भी मदद मिलेगी कि जन्म के समय ही कुछ लोगों के चेहरों में विकार क्यों पाए जाते हैं.

 
 
Don't Miss