शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य

शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य, वैश्वीकरण के दौर में साबित वरदान

जब दुनियाभर के लोगों ने दूसरे देशों की यात्राएं शुरू कीं, साथ ही उनकी संस्कृति और परंपरा को जाना और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ाई तो उनमें सबसे अहम योगदान रहा समुद्री रास्तों का. जब जलयानों ने कारोबार का विस्तार किया तो ऐसे बड़े-बड़े जहाज बनकर तैयार हुए जिनमें छोटा-मोटा शहर समा जाए. इन जहाजों को तैयार करने में बरसों का वक्त लगता है और इनमें हजारों लोग एक साथ काम करते हैं. पानी के बड़े जहाजों के निर्माण की प्रक्रिया शिप बिल्डिंग कहलाती है. पूरी दुनिया में होने वाले आयात-निर्यात में सबसे बड़ा योगदान जलयानों का है. इसके बाद कोई और माध्यम आता है. जैसा कि हम जानते हैं कि दुनिया का एक तिहाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है. ऐसे में, जहाज वैश्वीकरण के दौर में दुनिया के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. अब तो इनसे संबंधित कोर्स करने के बाद करियर भी बनाया जा सकता है.

 
 
Don't Miss