PICS: चॉकलेटियर के रुप में बढ़ा रोजगार

CAREER बनाने के कुछ मीठे ऑप्शन भी, चॉकलेटियर के रुप में बढ़ा रोजगार

चॉकलेट टेस्टर के रूप में किसी भी बड़ी चॉकलेट बनाने वाली इंडियन या मल्टीनेशनल कंपनी, जैसे-कैडबरी, नेस्ले, अमूल आदि से जुड़ सकते हैं. देश के सभी बड़े शहरों में अच्छी बेकरीज हैं जहां अच्छी सैलरी पर जॉब मिल सकती है. बडे होटल्स और रेस्टोरेंट्स में भी ऑप्शंस मौजूद हैं. खुद का बिजनेस शुरू करने का ऑप्शन भी है.

 
 
Don't Miss