PICS: चॉकलेटियर के रुप में बढ़ा रोजगार

CAREER बनाने के कुछ मीठे ऑप्शन भी, चॉकलेटियर के रुप में बढ़ा रोजगार

इस फिल्ड में काम करने के लिए चॉकलेट के इतिहास, फ्लेवर और गुणों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि चॉकलेट से विभिन्न तरह के डेजर्ट, कैंडीज और स्कल्पचर तैयार कर सकें. बाजार में उपलब्ध कई तरह की चॉकलेट्स और उनके सही उपयोग के बारे में पता होना चाहिए. तीन तरह की चॉकलेट (सफेद, मिल्क व डार्क) की खूबी व इसे सबसे अच्छे आकार में सामने लाने का ज्ञान भी इनके लिए आवश्यक है.

 
 
Don't Miss