डिग्रियां, जो दिलाएं जॉब

जानिए ऐसी डिग्रियां, जो दिलाएं जॉब और शोहरत

देश-विदेश के संस्थानों में कई ऐसी डिग्रियां संचालित की जा रही हैं जो आपको अच्छी नौकरी दिला सकती हैं. साथ ही, आप पैसे और शोहरत दोनों कमा सकते हैं. इस तरह के जॉब ऑरियेंटेड डिग्री की मान्यता पूरी दुनिया में एक समान है और युवाओं को ये डिग्रियां काफी लुभा रही हैं. इतना ही नहीं, लोग मनमाफिक कार्य करते हैं. ऐसे में, कुछ डिग्रियां, जिन्हें करने के बाद बैठना नहीं पड़ता है. पहला कोर्स है-पीजी डिप्लोमा इन प्रिवेंटिव एंड प्रमोटिव हेल्थकेयर. विश्वविद्यालय-डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी. अवधि-एक वर्ष योग्यता-किसी भी विषय में स्नातक. पता-प्रो. जी. राम रेड्डी मार्ग, रोड नंबर-46, जुबली हिल्स, हैदराबाद-500003. प्रिवेंटिव एंड प्रमोटिव हेल्थकेयर में पीजी डिप्लोमा कोर्स के तहत हेल्थ केयर से संबंधित जानकारियों के अलावा आधुनिक युग में जो भी लाइफ स्टाइल बीमारियां मसलन, मोटाबा, डिप्रेशन, हृदय रोग, कैंसर आदि होती हैं, उनकी जानकारी मुहैया कराई जाती है. मालूम हो कि इन्हीं रोगों पर दुनिया में दवाई पर होने वाले खर्च का 80 फीसद हिस्सा खर्च होता है. आज के दौर में अधिकतर अस्पतालों और कॉरपोरेट हाउसों में लाइफ स्टाइल से जुड़े प्रोग्राम भी डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स आयोजित करते हैं. इसके तहत, हेल्थ एंड डिजीज मैनेजमेंट, डिजीज मैनेजमेंट, कॉर्डिक केयर, कैंसर रिस्क फैक्टर मैनेजमेंट, हेल्थ, साइकोलॉजी एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, एक्सरसाइज हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एसेसमेंट आदि का अध्ययन करना होता है. इस कोर्स में वे ही एडमिशन ले सकते हैं जो मेडिकल, साइकोलॉजी, बायोसाइंस, एल्टरनेटिव मेडिसिन, न्यूट्रिशन या साइकोथेरेपी में ग्रेजुएट हैं.

 
 
Don't Miss