मैनेजमेंट कोर्स के अलग-अलग रंग

खत्म होने को कैट, जानिए मैनेजमेंट कोर्स के अलग-अलग रंग

बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए कैट यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट खत्म होने को है. अब छात्रों के सामने आने वाले समय में प्रबंधन के तरह-तरह के कोर्स चुनकर दाखिला लेने की चुनौती है. प्रबंधन के गुणों को सिखाने के लिए एमबीए और उसकी तरह कई और कोर्स देश के विभिन्न संस्थानों में चल रहे हैं. कहीं कैट के जरिए तो कहीं निजी तौर पर परीक्षा आयोजित करके दाखिला दिया जाता है. अलग-अलग संस्थानों में बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन के कोर्स में स्पेश्लाइजेशन भी किया जाने लगा है. यह स्पेश्लाइजेशन उसकी डिग्री को वजनदार बना रहा है. यही वजह है कि स्पेश्लाइज्ड एमबीए अब अत्यधिक मांग में है. असल में, विशेषज्ञता युक्त पढ़ाई न केवल रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करती है, बल्कि नियोक्ता भी इसे पसंद करते हैं.

 
 
Don't Miss