जॉब बदलें लेकिन संभल कर

 जॉब बदलना करियर का बड़ा फैसला, लेकिन संभल कर

भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर में आई तेजी के कारण आजकल युवाओं के लिए जॉब बदलना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. दरअसल, आज के यूथ में यह बात घर कर गई है कि बिना जॉब चेंज किए या रिस्क लिए वे आगे नहीं बढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं, आजकल लोग अपनी इंडस्ट्री से अलग दूसरी इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस लेने से भी नहीं कतरा रहे हैं. अगर उन्हें किसी वजह से अपनी इंडस्ट्री सूट नहीं कर रही है, तो वे बिना घबराए दूसरी इंडस्ट्री में हाथ आजमाने का फैसला करते हैं. लेकिन सवाल है कि जॉब या इंडस्ट्री चेंज करना कितना सही है. एर्क्‍सपट्स की मानें, तो किसी भी एम्प्लॉई के लिए जॉब चेंज करने की बहुत-सी वजहें हो सकती हैं. हालांकि सबसे ज्यादा लोग बेहतर बॉस, जॉब की संतुष्टि, वर्क लाइफ बैलेंस और अपने जुनून को पूरा करने की चाहत में जॉब स्विच करते हैं लेकिन जॉब बदलने से पहले आपको अच्छी तरह सोच लेना चाहिए, क्योंकि यह आपके करियर का बहुत बड़ा फैसला है. यह फैसला लेने से पहले देख लेना चाहिए कि आप जिस इंडस्ट्री में शिफ्ट करना चाहते हैं, वहां आप कितनी कुशलता से काम कर पाएंगे.

 
 
Don't Miss