वनों की निगरानी में मदद करेंगी तितलियां

वनों की निगरानी का अच्छा साधन हैं तितलियां

तितलियां और छोटे-छोटे पतंगे जैव-सूचकों के रूप में काम करते हैं. इस विशेषता को देखते हुए एक नई किताब में कहा गया है कि इनका इस्तेमाल हमारे वनों की सेहत की निगरानी करने वाले एक प्रभावी साधन के रूप में किया जा सकता है. 'बटरफ्लाईज़ ऑन द रूफ ऑफ द वर्ल्ड' नामक पुस्तक में प्रकृति विज्ञानी पीटर स्मेटासेक लिखते हैं, ‘‘वन की सेहत का आकलन करने के लिए वे स्थानीय प्रजातियां लाभदायक होंगी, जो कि साल दर साल एक नियमित समय के दौरान सीमित क्षेत्र में पाई जाती हैं’’. एलेफ की प्रकाशित किताब में वह कहते हैं कि अगर कोई यह समझ ले कि ये प्राणी किसी और इलाके में जाकर क्यों नहीं रहते हैं तो वह अपने आप ही समझ जाएगा कि कोई घाटी या पहाड़ी ढलान विशेष क्यों महत्वपूर्ण है.

 
 
Don't Miss