ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, उभरता क्षेत्र

PICS: ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग तेज रफ्तार से उभरता क्षेत्र

तेज रफ्तार से उभरता क्षेत्र ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग यानी ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग या वेहिकल इंजीनियरिंग में करियर निर्माण की संभावनाओं की सीमा नहीं है. इंजीनियरिंग की यह शाखा कार, ट्रक, मोटरसाइकिल, स्कूटर जैसे वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण, परीक्षण और मरम्मत व सर्विस से जुड़ी होती है. ऑटोमोबाइल के निर्माण व डिजाइनिंग के सम्यक मेल के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, साफ्टवेयर और सेफ्टी इंजीनियरिंग की मदद से अपने काम को अंजाम देते हैं. अर्थव्यवस्था की रफ्तार का पता इससे चलता है कि कौन-कौन से वाहन किस संख्या में सड़कों पर फिलवक्त दौड़ रहे हैं. इस सेक्टर को चलाने व आगे ले जाने वाले लोगों में ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स भी हैं, जो डिजाइन, कम्फर्ट, इकोनॉमी, पावरफुल इंजन के साथ न केवल इस इंडस्ट्री को चलाते हैं बल्कि अपने करियर को भी एक अनोखी रफ्तार देते हैं. इसी से जुड़ा है ऑटो कम्पोनेंट का तेजी से बढ़ता दायरा और यही वजह है कि ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. एक तेज रफ्तार करियर के रूप में इसे चुना जा सकता है.

 
 
Don't Miss