भूकंप- मृतकों की संख्या 7000

Photos: नेपाल भूकंप- मृतकों की संख्या 7000 हुई, धीमे राहत कार्य को लेकर प्रदर्शन

नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7000 के करीब पहुंच गयी और कई प्रभावित इलाकों में राहत नहीं पहुंचने से प्रदर्शन किए गए. नेपाल के कई हिस्सों में शनिवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे कई जगह भूस्खलन हुआ. शनिवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र गोरखा जिले का बरपाक गांव था. यह गांव शनिवार के विनाशकारी भूकंप के केंद्र के समीप ही है. शनिवार को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था और भयंकर तबाही हुई थी. शनिवार के भूकंप से एक महिला घायल हो गयी. उस भूकंप के बाद 4.5 की तीव्रता के बाद के झटके आए. इससे लोगों में दहशत फैल गयी. भूकंप के बाद के दूसरे झटकों से जगह-जगह भूस्खलन हुआ जिससे भूकंप प्रभावित लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयीं. कई लोग खुले में रहने को बाध्य हैं. यहां सिंधुपालचौक और कावरे जिले के बीच डोलाघाट में बड़ा भूस्खलन हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अबतक कोई भी घायल नहीं हुआ है.’’

 
 
Don't Miss