आंगन से क्यों गायब हो रही नन्ही गौरैया?

गौरैया संरक्षण दिवस: आंगन से क्यों गायब हो रही नन्ही गौरैया

घास के बीज गौरैया को बेहद पसंद : गौरैया की पहचान क्या होती है. अक्सर यह सवाल आपके मन में उभरता होगा. दरअसल, नर गौरैया के गले के नीचे काला धब्बा होता है. वैसे तो इसके लिए सभी प्रकार की जलवायु अनुकूल होती है. लेकिन यह पहाड़ी इलाकों में नहीं दिखती है. ग्रामीण इलाकों में अधिक मिलती है. गौरैया घास के बीजों को अपने भोजन के रूप में अधिक पसंद करती है. गौरैया की घटती संख्या पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता का कारण है. इस पक्षी को बचाने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कोई खास पहल नहीं दिखती है. दुनियाभर के पर्यावरणविद् इसकी घटती आबादी पर चिंता जाहिर कर चुके हैं.

 
 
Don't Miss