फ्लाइट में सोनू के कंसर्ट पर विवाद

फ्लाइट में सोनू निगम का कंसर्ट: पांच सस्पेंड, कार्रवाई को लेकर विवाद

जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान के चालक दल के सभी सदस्यों को पूछताछ के लिए और विमान परिचालन प्रक्रिया के कड़े अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित करने के वास्ते उड़ान ड्यूटी से हटा लिया गया है.’’ डीजीसीए ने इस मामले को लेकर 10 फरवरी को जेट एयरवेज के अधिकारियों को सम्मन किया था. संपर्क करने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्वीकृत प्रक्रिया के तहत विमान के पीए सिस्टम (उद्घोषणा प्रणाली) का उपयोग कुछ विशेष परिस्थितियों में किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘प्रणाली का प्रयोग गाने के लिए हुआ जो प्रक्रिया का उल्लंघन है.’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके अलावा फॉर्वर्ड गैलरी में देखभाल के लिए कोई नहीं था, और आइल एरिया में कई यात्री खड़े थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि विमान नीचे उतर रहा था (खड़े हुए यात्री) मौसम खराब होने की स्थिति में घायल हो सकते थे.’’

 
 
Don't Miss