फ्लाइट में सोनू के कंसर्ट पर विवाद

फ्लाइट में सोनू निगम का कंसर्ट: पांच सस्पेंड, कार्रवाई को लेकर विवाद

अधिकारी ने यह भी कहा कि केबिन के भीतर हो रही गतिविधियों की जानकारी दोनों कमांडर और उनके डिप्टी को नहीं दी गयी तथा ‘‘चालक दल के सदस्यों का व्यवहार जरूरतों के अनुरूप नहीं था.’’ महानिदेशालय द्वारा 2010 में जारी विमानों के चालक दल के प्रशिक्षण और उन्हें लाइसेंस मुहैया कराए जाने के लिए तय नागर विमानन अनिवार्यताओं (सीएआर) के तहत ‘‘पीए सिस्टम (उद्घोषणा प्रणाली) और इंटरफोन व्यवस्था का उपयोग सुरक्षा संबंधी जानकारी के बारे में बताने के लिए ही किया जाना चाहिए.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह गीत गाने के लिए नहीं बना और डीजीसीए ऐसे उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं कर सकता है.’’ हाल ही में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां नीचे उतर रहे विमान के आइल में घूम रहे यात्री विमान के भीतर विक्षोभ के कारण घायल हो गए.

 
 
Don't Miss