- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- रावण दहन के गवाह बने राष्ट्रपति, पीएम, सोनिया

आज के दिन सबसे खास और चौंकाने वाली बात जो रही वह यह है कि दिल्ली के ही रामलीला मैदान पर भी रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित नहीं किया गया. वहीं रामलीला मैदान पर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया. इसके अलावा सुभाष मैदान पर जो नहीं गए थे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी यहां बुलाया गया. सुभाष मैदान पर रामलीला कमेटी के लोगों ने एक विशेष वैनर लगा रखा था जिसमें लिखा था ‘वेल्कम टू सोनिया, मनमोहन और राहुल’. यानि साफ है कि वहां पर मोदी को बुलाने का पहले से ही कोई कार्यक्रम नहीं था. इस बात पर चर्चाएं अभी से होने लगी हैं कि वहां की रामलीला कमेटी ने जो पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है वह किसी भी तरह से सहीं नहीं ठहराया जा सकता. यह पूरी तरह से निंदनीय है. हालांकि इस बार दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने नहीं गए.