बिहार, उप्र, असम में बाढ़ का कहर जारी

PICS: बिहार, उप्र, असम की बाढ़ में 88 और लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार

एएसडीएमए के मुताबिक धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, बारपेटा, बोंगाइगांव, चिरांग, कोकराझार, धुबरी , दक्षिण सलमारा, गोलपाड़ा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट , जोरहाट और माजुली जिले में 18.65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य में कल तक 16 जिले में 22 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे. एएसडीएमए के मुताबिक सबसे ज्यादा मोरीगांव में 5.21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जिसके बाद बारपेटा में 4.67 लाख लोग भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss