बिहार, उप्र, असम में बाढ़ का कहर जारी

PICS: बिहार, उप्र, असम की बाढ़ में 88 और लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी की बाढ़ से 125 गांव प्रभावित है. 40 गांव बाढ के पानी से चारों तरफ से घिरे हुए है. जिससे 15 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. सरकारी सूत्रों ने आज बताया है कि सरयू नदी खतरे के निशान 92.730 के स्थान पर 93.330 मीटर पर खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर बह रही है. उन्होंने बताया कि नदी का रूख घटाव की ओर है. नदी 02 सेमी़ प्रतिघण्टे की रफ्तार से घट रही है. नदी के घटने के चलते कई रास्तों पर आवागमन शुरू हो गया है. इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिको ने राहत की सांस ली. लेकिन अभी भी बाढ़ से 15 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है.

 
 
Don't Miss