सियासी अखाड़ा बनी संगम नगरी जाम से तड़पी

PICS: राहुल-अखिलेश और शाह-मौर्य ने रोड शो कर दिखाया दम, संगम नगरी जाम से तड़पी

रोड शो के दौरान राहुल गांधी जींस और अखिलेश यादव कुर्ता पायजामा और लाल टोपी में थे. खुली गाड़ी में खड़े होकर वे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. उनके साथ बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव भी थे. इनके काफिले को शहर दक्षिणी के गोल पार्क तक पहुंचना था पर समय समाप्त होने पर इनका काफिला गन्तव्य स्थान तक नहीं पहुंच सका.

 
 
Don't Miss