यहां है दादी-नानियों का स्कूल ‘आजीबाईची शाला’

यहां है दादी-नानियों का स्कूल ‘आजीबाईची शाला’

गांव का मुख्य पेशा खेती है. फांगणे जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बांगड़ ने मोतीराम चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर यह पहल शुरू की. मोतीराम चैरिटेबल ट्रस्ट इन महिलाओं को स्कूल के लिए गुलाबी साड़ी, स्कूल बैग, एक स्लेट और चॉक पेंसिल जैसे जरूरी सामान के साथ कक्षा के लिए श्यामपट्ट उपलब्ध कराता है.

 
 
Don't Miss