ग्राम उदय से भारत उदय- मोदी

Photos: गांवों के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाए पंचायत- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की कड़ी वकालत करते हुए ग्राम पंचायतों से अपार संसाधनों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर विकास संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा. ‘पंचायत दिवस’ के मौके पर मोदी ने कहा कि देश की प्रगति गांवों के विकास पर काफी निर्भर करती है. उन्होंने साथ ही दूरदराज के इलाकों में सभी आधुनिक सुविधाएं पहुंचाकर शहरों और ग्रामीण इलाकों के बीच की दूरी पाटने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में खासकर किसानों, महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के साथ प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल के बाद एक विरासत छोड़ना चाहते हैं जिसकी आने वाले सालों में असाधारण उपलब्धि के लिहाज से बात की जाएगी. मोदी ने आदिवासी बहुल झारखंड के जमशेदपुर में दस दिन के ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान से जुड़े कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें पंचायतों को मजबूत करने की जरूरत है. ग्रामसभाएं संसद के जितनी ही महत्वपूर्ण हैं.’’ उन्होंने ग्राम पंचायतों और केंद्र सरकार के बीच सहयोग की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘हमें सपनों को पूरा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा.’’ प्रधानमंत्री ने गांवों की प्रगति पर जोर देते हुए ग्राम प्रधानों को विकास गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए कहा. उन्होंने ग्राम प्रधानों से बुनियादी ढांचे के विकास, खुले में शौच का अंत सुनिश्चित करने के लिए शौचालयों के निर्माण, जन्म के समय शिशु की मौत को रोकने के लिए उचित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने और बच्चे स्कूल ना छोड़े, उसके लिए बेहतर शिक्षा का प्रावधान करने में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा.

 
 
Don't Miss