ग्राम उदय से भारत उदय- मोदी

Photos: गांवों के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाए पंचायत- मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘पहले धन की कमी होती थी. अब पर्याप्त धनराशि है. धन की कमी नहीं है. योजनाओं की कमी नहीं है. लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वालों में समर्पण की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जागरूक रहें, सतर्क बने रहें. आगे आकर नेतृत्व करें. फिर अधिकारी भी अपना काम करेंगे.’’ इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने महिला पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर खासकर जोर दिया जो 30 लाख प्रतिनिधियों का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा हैं. उन्होंनें पंचायतों की महिला प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘सुनिश्चित करें कि हमारी माताओं और बहनों के खुले में शौच की समस्या का अंत हो. शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित करें. इसे लेकर प्रण लें. इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है कि हमारी माताओं और बहनों को खुले में शौच करना पड़ता है.’’ प्रधानमंत्री ने महिला प्रतिनिधियों से सामाजिक जीवन में बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाने की मांग करते हुए कहा कि वे ध्यान दें कि धन का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं.

 
 
Don't Miss