पीठ पर बोझ, आंखों में सुनहरे सपने

Women

कुमाऊं विश्वविद्यालय की नीता बोरा शर्मा और नेहा कीर्ति प्रसाद का एक शोध बताता है कि उत्तराखंड में कृषि और पशुपालन क्षेत्र का 90 फीसद मेहनत वाला काम महिलाएं करती हैं. यही नहीं उनका 62.17 फीसद समय घर से बाहर के कामों में बीतता है. 21.11 फीसद घरेलू तो 8.72 फीसद मनोरंजन संबंधित गतिविधियों में. यही नहीं प्रदेश की महिलाएं रोजाना 16.49 घंटे काम करती हैं और उनके समय का 29.35 फीसद हिस्सा खेती और ढोर-डंगरों की सेवा टहल में चला जाता है.

 
 
Don't Miss