सुभाषचंद्र बोस: अफसरी नहीं सुहाई, बना ली आजाद हिंद फौज

सुभाष चंद्र बोस: अफसरी नहीं सुहाई, बना ली आजाद हिंद फौज

जानकीनाथ अपने बेटे को भी ऊंचे ओहदे पर देखना चाहते थे. सुभाष ने कटक के प्रोटेस्टेंट यूरोपियन स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की. 1916 में जब सुभाष प्रेसीडेंसी कॉलेज से दर्शनशास्त्र में बीए कर रहे थे, तभी किसी बात पर छात्रों और अध्यापकों के बीच झगड़ा हो गया, सुभाष ने छात्रों का साथ दिया, जिस कारण उन्हें कॉलेज से एक साल के लिए निकाल दिया गया और परीक्षा देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया. 49वीं बंगाल रेजीमेंट में भर्ती होने के लिए उन्होंने परीक्षा दी, लेकिन आंखों की दृष्टि कमजोर होने को चलते वह अयोग्य करार दे दिए गए.

 
 
Don't Miss