जानें, चक्रवातों के नामकरण की दिलचस्प कहानी

पाकिस्तान ने दिया है ‘वरदा’ नाम, दिलचस्प है चक्रवातों के नामकरण की कहानी

त्यागी ने कहा कि भारत की ओर से सुझाये गए नामों में ‘मेघ, वायु, सागर, अग्नि’ आदि शामिल हैं. साल 2004 से पहले हिन्द महासगर क्षेत्र में चक्रवात का नाम नहीं रखा जाता था और तारीख के अनुसार इन्हें संबोधित किया जाता था. आईएमडी के पूर्व महानिदेशक ने बताया कि हिन्द महासगर के आठों सदस्य देशों ने अपनी-अपनी ओर से नाम सुझाए हैं और अब तक चक्रवात के करीब 64 नामों को सूचीबद्ध किया जा चुका है.

 
 
Don't Miss