जानें, चक्रवातों के नामकरण की दिलचस्प कहानी

पाकिस्तान ने दिया है ‘वरदा’ नाम, दिलचस्प है चक्रवातों के नामकरण की कहानी

उन्होंने बताया कि जब क्रम के अनुसार भारत की बारी थी तब ऐसे ही एक चक्रवात का नाम भारत की ओर से सुझाये गए नामों में से एक ‘लहर’ रखा गया था. पिछली बार आए तूफान का नाम हुदहुद एक पक्षी के नाम पर रखा गया था. यह पक्षी बहुत रंगबिरंगा और खूबसूरत होता है. यह पेड़ के तने में अपनी चोंच से खोद-खोद कर खोह बनाकर उसमें रहता है. हुदहुद पक्षी इस्राइल का राष्ट्रीय पक्षी है हालांकि हुदहुद अरबी भाषा का शब्द है. तूफान का नाम हुदहुद ओमान की ओर से आया था.

 
 
Don't Miss