सिंगुर में एक दशक बाद फिर शुरू हुई खेती

PICS: ममता ने सिंगूर के किसानों को सौंपी जमीन, एक दशक बाद खेती फिर शुरू

उन्होंने कहा, "निर्माण की वजह से 36 एकड़ जमीन पर कंक्रीट, पिलर तथा काफी मात्रा में धातुएं पड़ी हैं. लेकिन हमने फैसला किया है कि हम इस हिस्से को भी खेती लायक बनाएंगे." ममता ने कहा, "हमारा उद्देश्य हरियाली बचाना, हरियाली पैदा करना तथा सिंगूर के लोगों के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कान लाना है." मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमीन को खेती लायक बनाने का काम 10 नवंबर तक सुनिश्चित करने को कहा. अगर आठ नवंबर तक हो जाए तो ज्यादा बढ़िया. अपने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन जमीनों का सीमांकन किया जा रहा है. यह बहुत बड़ा और एक मुश्किल काम है.

 
 
Don't Miss