- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- सिंगुर में एक दशक बाद फिर शुरू हुई खेती

उन्होंने तोड़े गए नैनो संयंत्र की छत की ओर इशारा करते हुए कहा कि इलाके में दो जलाशय खोदे गए हैं, जिन्हें भरा जाएगा. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार 10,436 लैंड रिकॉर्ड का वितरण कर चुकी है, जबकि 2,300 लैंड रिकॉर्ड का वितरण करना बाकी है. उन्होंने कहा, "अब तक 4,443 किसान चेक ले चुके हैं. 997.11 एकड़ जमीन में से हमने 931 एकड़ जमीन को वितरण के दायरे में लाया है." (आईएएनएस)
Don't Miss