सिंगुर में एक दशक बाद फिर शुरू हुई खेती

PICS: ममता ने सिंगूर के किसानों को सौंपी जमीन, एक दशक बाद खेती फिर शुरू

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा तथा वी.गोपाला गौड़ा की सर्वोच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने 31 अगस्त को अपने फैसले में सिंगूर के किसानों को उनकी जमीनें 12 सप्ताह के भीतर लौटाने का आदेश दिया था. न्यायालय द्वारा तय समय सीमा नवंबर के अंत में समाप्त हो जाएगी. ममता ने कहा, "10 नवंबर तक हम सारी जमीनें किसानों को लौटा देंगे. बंटाईदारों तथा कृषि मजदूरों को भी उनका हिस्सा मिलेगा."

 
 
Don't Miss