सिंगुर में एक दशक बाद फिर शुरू हुई खेती

PICS: ममता ने सिंगूर के किसानों को सौंपी जमीन, एक दशक बाद खेती फिर शुरू

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर में किसानों के एक हिस्से को उनकी जमीन सौंप दी. मुख्यमंत्री द्वारा खेतों में सरसों का बीज छिड़कने के साथ ही करीब एक दशक बाद ध्वस्त नैनो कार संयंत्र स्थल पर फिर से खेती की शुरूआत हो गई. 10 साल पहले तत्कालीन वाम मोर्चे की सरकार ने किसानों के हिंसक विरोध के बीच हुगली जिले के सिंगूर में टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था. अधिकांश लोग अपनी जमीन देने के इच्छुक नहीं थे. अब समय का चक्र घूमा है और किसानों को उनकी जमीन मिली है. गुरुवार को इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से अपनी जमीनों पर खेती शुरू करने के लिए कहा. बीते 14 सितंबर को किसानों को उनकी जमीनों के दस्तावेज देने के पांच सप्ताह बाद एक बार फिर यहां पहुंचीं मुख्यमंत्री ने गोपालपुर में एक खेत में बीजारोपण किया और किसानों से इस बात पर चर्चा की कि उन्होंने अपनी जमीन पर खेती करने की कैसी योजना बनाई है.

 
 
Don't Miss