सिंगुर में एक दशक बाद फिर शुरू हुई खेती

PICS: ममता ने सिंगूर के किसानों को सौंपी जमीन, एक दशक बाद खेती फिर शुरू

उन्होंने कहा, "मैं किसानों के काम को अच्छी तरह समझती हूं, क्योंकि किशोरावस्था में ग्रामीण जीवन से मेरा गहरा नाता था. किसान तत्काल जिस फसल की खेती कर सकते हैं, वह सरसों है. इसलिए, किसानों की प्राथमिकता के मुताबिक हमने उन्हें सरसों उगाने का साजो-सामान दिया है." ममता ने कहा, "कुछ समय बाद वे आलू उगा सकते हैं, फिर धान की फसल. इस तरह वे कई फसलें उगा सकते हैं."

 
 
Don't Miss