हमेशा Sex घूमता था दिमाग में!

PICS: बुढ़ापे में भी कामुकता हावी थी, रोज शराब पीकर मस्त रहते थे खुशवंत सिंह!

मौजूदा दौर में खुशवंत को जो चीज सबसे अधिक परेशान करती है, वह है देश में दिख रही असहिष्णुता. उन्होंने लिखा, ‘‘हम बुजदिल लोग हैं, जो उन किताबों को जला देते जिन्हें पसंद नहीं करते और कलाकारों को निर्वासित कर उनकी पेंटिंग्स तहत-नहस करते हैं. हम अपने विचारों एवं आदर्शों के विपरीत विचार पेश करने वाली इतिहास की किताबों को नुकसन पहुंचाते हैं.

 
 
Don't Miss