आम आदमी बनना आसान नहीं

 सीएम के लिए आम आदमी बनना आसान नहीं

ठंड पर भारी पेट!-ठंड से हर कोई दो-चार है. इससे बचने के लिए कायदे से गर्म कपड़ा पहनने की बात तो समझ में आती है. इसके लिए एक धर्मार्थ संस्था ने गर्म कपड़ा दान शिविर का आयोजन किया. मुफ्त में अच्छे वुलन वाला कपड़ा, जैकिट देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई. स्थिति काबू करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा. स्थिति संभली तो लोगों को कपड़ा देने की बजाय बाहर का रास्ता यह कहते हुए दिखा दिया गया कि यह शिविर आम लोगों के लिए नहीं है सड़क पर रात बिताने वाले बेघरों के लिए है इसलिए जनाब हमें माफ करना.

 
 
Don't Miss