आम आदमी बनना आसान नहीं

 सीएम के लिए आम आदमी बनना आसान नहीं

...यहीं पर केजरीवाल ने सर्द रात गुजारी- 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ से लाल किला तक निकलने वाली झांकी और अपने शौर्य का परिचय देने वाले जवानों के मार्च को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग राजपथ पर पहुंच कर इसके गवाह बने. इसके अलावा रायसीना हिल का वह जगह भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा जहां पर गत दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ मांगों को लेकर धरना दिया था. इस धरना स्थल को देखने और फोटो खिंचवाने में काफी लोग मशगूल रहे. फोटो खिचवा रहे कुछ लोग आपस में यह कह रहे थे कि यही वह जगह है जहां पर केजरीवाल ने सर्द रात गुजारी थी.

 
 
Don't Miss