आम आदमी बनना आसान नहीं

 सीएम के लिए आम आदमी बनना आसान नहीं

वर्ना मुंह दिखाने के योग्य न रहोगे- लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने भले ही अभी प्रत्याशियों का चयन करना शुरू नहीं किया हो, लेकिन दावेदार अभी से दावा करने के लिए अपने अपने नेताओं के यहां दस्तक देने लगे हैं. तीन दिन पूर्व एक पार्टी के वरिष्ठ नेता केसरकारी निवास पर दो नेता अपने अपने समर्थकों के साथ आ गए. दोनों ने उनसे टिकट के लिए गुहार लगाई. इस पर वरिष्ठ नेता ने आश्वासन दे दिया. दोनों नेता आश्वासन पाने के बाद नेताजी के गेट पर खड़े होकर डींगे मारने लगे तभी नेता जी का सुरक्षा कर्मी आया और उनसे बोला डींगे मारने से काम नहीं चलेगा,अब पार्टीहित में काम करो अन्यथा विधानसभा तो हार गए हो लोकसभा चुनाव में मुंह दिखाने योग्य न रहोगे.

 
 
Don't Miss