- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- आम आदमी बनना आसान नहीं

हम तो हुक्म के गुलाम हैं- गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जनपथ पर पहुंची अपार भीड़ को पुलिस वालों ने यह कहते हुए अंदर जाने से रोक दिया कि अंदर जगह भर गई है. पुलिसवालों के साथ लोगों की बकझक शुरू हो गई. इतने में अंदर से एक व्यक्ति अपने किसी परिचित को खोजते हुए गेट तक पहुंच गया. उसने कहा कि भई अंदर तो बहुत जगह खाली है. यह सुनते ही लोगों ने अंदर जाने के लिए और शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर एक व्यक्ति ने पुलिसवालों से कहा कि भई जब जगह खाली हैं तो क्यूं नहीं जाने देते. इस पर पुलिसवाले ने कहा कि हम क्या करें हम तो हुक्म के गुलाम हैं. साहब ने कहा है कि अंदर सीट फुल हैं तो हमें कहना पड़ेगा कि सीट खाली नहीं है. अब आप उन्हीं से शिकायत करें.
Don't Miss